नन्हे दोस्तों को समर्पित मेरा ब्लॉग

जब भी मन करता है : प्रणय कविता : रावेंद्रकुमार रवि

>> Monday, December 5, 2011


जब भी मन करता है
तुम मुझे
अपनी तरफ देखता देखकर
अक्सर अपना मुँह
घुमा लेती हो!

क्या तुम जानती हो
कि मैं भी
चाहता हूँ
कि तुम ऐसा ही करो!

और चाहता हूँ
कि तुम यह कभी न जान पाओ
कि तुम मुझे साइड से
ज़्यादा सुंदर लगती हो!

क्योंकि मेरा दिल
तुम्हारे ख़ूबसूरत कान में सजे
झुमके में बैठकर
झूला झूलने लगता है!

और जब भी
मन करता है
प्यार से महकते हुए
तुम्हारे गालों को चूम लेता है! 

रावेंद्रकुमार रवि

7 टिप्पणियाँ:

डॉ. मोनिका शर्मा December 5, 2011 at 10:37 PM  

सुंदर भाव...

डॉ. नागेश पांडेय संजय December 6, 2011 at 2:01 PM  

बड़े सहज, उदार
और कृपण भी हो तुम।

डॉ. नागेश पांडेय संजय December 6, 2011 at 2:07 PM  

कविता सम्मोहक है.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' December 6, 2011 at 9:40 PM  

यह रचना वाकई मे फूल से भी कोमल भावों से परिपूर्ण है!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' December 8, 2011 at 7:42 AM  

रवि जी!
आपकी प्रणय कविता की चर्चा तो आज के चर्चा मंच पर भी है!

siddheshwar singh December 11, 2011 at 9:45 AM  

बना रहे यह प्रेम और उसे व्यक्त करने का मौन!

Monika Jain January 12, 2012 at 5:10 PM  

pyar ko abhivyakt karne ka sundar andaz..
Welcome to मिश्री की डली ज़िंदगी हो चली

Related Posts with Thumbnails

"सप्तरंगी प्रेम" पर पढ़िए मेरे नवगीत -

आपकी पसंद

  © Blogger templates Sunset by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP