नन्हे दोस्तों को समर्पित मेरा ब्लॉग

अनुपम उपहार : रावेंद्रकुमार रवि

>> Friday, April 23, 2010

अनुपम उपहार










प्रत्येक
दृष्टि
-मिलन पर
तुम्हारे
द्वारा
दिया
गया
निश्छल
मुस्कान का
अनुपम
उपहार

मेरे
हृदयाकाश में
वैसे
ही
सजा
हुआ है,
जैसे
-
भोर
के
आँचल
में सजी
रवि
की
नव
रश्मियाँ!

रावेंद्रकुमार रवि

अनुरोध : रावेंद्रकुमार रवि

>> Wednesday, April 14, 2010

अनुरोध










मेरा

हृदय-सुमन
पलकों में
सजा
सुमन
बन जाओ!

और

सुमन में
मेरे मन के
सुर का
गीत
सजाओ!

सुमन
मैं भी बन जाऊँगा,
तुम्हारा मीत कहाऊँगा!


रावेंद्रकुमार रवि

कैसे भूल जाऊँ? : रावेंद्रकुमार रवि

>> Thursday, April 8, 2010

कैसे भूल जाऊँ?












नहीं भूल सकता -
केश-परिमल के
नीहार में
भ्रमर-सा
खो जाना!
झुकी पलकों की
छाँव में
पथिक-सा
सो जाना!

नहीं भूल पाता -
रूप-जलधि की
लहरों में
प्रणय-बिंबों-सा
रच जाना!
उड़ते आँचल की
गोदी में
मस्त पवन-सा
बस जाना!

कैसे भूल जाऊँ?
मन की
काव्य-पंक्तियों में
कवि-सा
रम जाना!
बदली-सी
अलकावलि में
रवि-सा
सज जाना!


रावेंद्रकुमार रवि

तुमसे बिछुड़कर : रावेंद्रकुमार रवि

>> Thursday, April 1, 2010


तुमसे बिछुड़कर











कहते हैं


विश्व की समस्त ऊर्जा


संरक्षित है!



लेकिन


तुमसे बिछुड़कर


मुझे ऐसा लगा -



जैसे वो


मेरी


बोझिल पलकों में


समाने के बाद



आँखों से


आँसू के रूप में


शून्य बनकर


टपक पड़ी


और


नष्ट हो गई है!



रावेंद्रकुमार रवि

Related Posts with Thumbnails

"सप्तरंगी प्रेम" पर पढ़िए मेरे नवगीत -

आपकी पसंद

  © Blogger templates Sunset by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP